मध्यप्रदेश : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिया बाढ़ की स्थिति का जायजा, कहा- घट रहा नदियों का जलस्तर

feature-top

मध्यप्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य के कई जिले बाढ़ की कगार पर पहुंच चुके हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. जिसके कारण यातायात पूरी तरह प्रभावित होने के साथ ही कई ट्रेनें भी रद्द करनी पड़ी हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया है. सीएम शिवराज का कहना है कि उन्हें शिवपुरी जिला कलेक्टर ने बताया कि इलाके में पानी काफी तेजी से घटने लगा है. इसके अलावा वहां पर 700 से ज्यादा लोगों को बचाया भी गया है, जिसमें किसी के हताहत होने के कोई खबर नहीं है. इसके अलावा अब सेना के जवान नरवर और पोहरी इलाके में पहुंचकर अभियान चलाएंगे.


feature-top