रक्षा मंत्रालय का दावा, उमलिंग-ला दर्रे पर बनाई दुनिया की सबसे ऊंची सड़क

feature-top

रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक तौर से उमलिंग-ला दर्रे पर दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बनाने का दावा किया है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक ये सड़क 19300 फीट की ऊंचाई पर बनाई गई है जो बोलिवया के पिछले वर्ल्ड रिकॉर्ड 18953 से ज्यादा है.

पूर्वी लद्दाख में चीन से सटी उमलिंग-ला रोड करीब 52 किलोमीटर लंबी है और लेह को डेमचोक और चिसूम्ल को जोड़ेगी. इस सड़क के निर्माण से चुमार सेक्टर के सभी इलाकों की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. इसके साथ ही यह इलाके की सामाजिक और आर्थिक उन्नति के साथ साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देगी.


feature-top