क्षेत्रीय संपर्क योजना उडान के अंतर्गत इम्फाल और शिलंग के बीच पहली सीधी विमान सेवा शुरू

feature-top

क्षेत्रीय संपर्क योजना-उडे देश का आम नागरिक, आरसीएस-उडान के अंतर्गत इम्‍फाल और शिलंग के बीच पहली सीधी विमान सेवा कल शुरू हुई। मणिपुर और मेघालय की राजधानियों के बीच विमान संपर्क इस क्षेत्र के लोगों की लम्‍बे समय से मांग थी। इस हवाई मार्ग के शुरू होने से पूर्वोत्‍तर भारत के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को विमान सेवा से जोडने का केन्‍द्र का उद्देश्‍य भी पूरा हो जाता है। इससे पहले इम्‍फाल से शिलंग पहुंचने के लिए लोगों को सडक मार्ग से 12 घंटे की यात्रा करनी पडती थी या उन्‍हें विमान से गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे आना पडता था और बाद में बस से शिलंग जाना पडता था। अब लोग दोनों शहरों के बीच विमान से यात्रा कर सकते हैं। इम्‍फाल से शिलंग जाने के लिए मात्र एक घंटा लगेगा लेकिन शिलंग से इम्‍फाल आने के लिए 75 मिनट लगेंगे।


feature-top