बिहार अनलॉक-5 : मॉल और सिनेमा हॉल भी खुलेंगे, स्कूलों की छोटी कक्षाएं 16 अगस्त से

feature-top

बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से काबू में आ गया है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनलॉक-5 का एलान किया है। नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इन फैसलों का एलान किया। 

सीएम ने ट्वीट में कहा कि कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए सात अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। नौवी से दसवीं कक्षा 7 अगस्त से एवं पहली से आठवीं कक्षा 16 अगस्त से खुलेंगे। कोचिंग सेंटर को लेकर भी बड़ी बात कही गई है।

 जानकारी मिली है कि अब 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कोचिंग सेंटर भी चला पाएंगे। बिहार सरकार द्वारा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल पहले ही खोले जा चुके हैं, ऐसे में इंतजार छोटी कक्षाओं को लेकर था।


feature-top
feature-top