बिहारः ‘जातीय जनगणना’ पर BJP के मंत्रियों में मतभेद

feature-top

बिहार में जातीय जनगणना की मांग को लेकर लगातार विवाद जारी है. शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक में इस मुद्दे पर बिहार सरकार में मंत्री रामप्रीत पासवान ने अपनी सहमति जताते हुए कहा कि वाकई जातीय जनगणना होनी चाहिए. हालांकि इसे केंद्र सरकार को कराना है. इधर, मंत्री रामप्रीत पासवान और आगे कुछ कहते इससे पहले ही बीच में ही उनकी बातों को उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने रोक दिया और खुद ही मोर्चा संभाल लिया. शाहनवाज ने इसे अलग-अलग पार्टी की अपनी-अपनी राय कहकर पार्टी का बचाव करने लगे.


feature-top