"लाफ्टर क्लब" ने हास्य योग के साथ मनाया "हरेली तिहार"

feature-top

छत्तीसगढ़ का पहला हरेली तिहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान "लाफ्टर क्लब" की महिलाओं ने मिलकर त्यौहार को अलग ही थीम में मनाया। हाऊजी गेम, भजन, फिल्मी गीतों के साथ हरेली तिहार को यादगार बनाया गया। 

बता दें "लाफटर योगा क्लब" रायपुर के नगर घड़ी कलेक्टर गार्डेन में सन 2000 से संचालित है इसमें रोज सुबह 6:30 बजे से पूरे शरीर की विधिवत व्यायाम के साथ हास्य योग करवाया जाता है। वहीं वर्तमान में इसके 189 सदस्य है, जिसमे से लगभग 100 महिला व पुरुष हमेशा उपस्थिति रहती है। क्लब द्वारा सभी तीज – त्योहार, पर्व सुख–दु:ख एकसाथ मिलकर मानते है। इसी कड़ी में आज हरेली का उत्सव हरी महिला सदस्यों ने मनाया गया। जिसमे

मुख्य रूप से एंकर गोविन्द नथानी एवम् विशेष सहयोगी पोद्दार्जी रोहित राठौड़, रमेश ठक्कर, राधे कृष्णा अग्रवाल, गोपाल चावला, शांति पारेख,शंकर भाटिया, चंदन जैन के अलावा अन्य सदस्य श्रीमती गायत्री गोयल, श्रीमती अरुणा पलटा, श्रीमति इला ठक्कर, श्रीमति नीरजा शर्मा, रेखा मूर्ती सरिता गौर, संगीता, कविता, शारदा, श्रीमति पारेख, श्रीमति केजरीवाल, श्रीमति कौशल्या ने मिलकर हरेली तिहार मनाया। उक्त जानकारी क्लब के रमेश ठक्कर ने दी।


feature-top