"कुड़ुख उरांव समाज" के सामाजिक सदस्यगण एवं प्रबुद्धजन के वर्चुअल उपस्थिति में हुआ शपथग्रहण

सुखू प्रधान ने राजी कहतो का शपथ लिया

feature-top

आदिवासियों का पारंपरिक, सामाजिक, धार्मिक एवं न्यायिक संगठन (रूढ़ि प्रथा स्वशासन) राजी पड़हा द्वारा आज दिनांक 08 अगस्त 2021 को वर्चुअल मीटिंग में नवनिर्वाचित राजी कहतो (सामाजिक मुख्य न्यायाधीश) 

पद हेतु माननीय श्री बागी लकड़ा, राजी बेल, राजी पड़हा - भारत द्वारा शपथ दिलाया गया। जिसमें छत्तीसगढ़, ओडिशा सहित भारत के कुड़ुख उरांव समाज के सामाजिक सदस्यगण एवं प्रबुद्धजन के गरिमामयी उपस्थिति में शपथग्रहण वर्चुअल तौर पर सम्पन्न हुआ।

   ज्ञातव्य हो कि राजी कहतो कुँड़ुख़ उरांव समाज के आदिवासियों का पारंपरिक, सामाजिक, धार्मिक एवं न्यायिक (रूढ़ि प्रथा स्वशासन) निर्णय में मुख्य भूमिका निर्वहन करते है। वर्चुअल शपथ ग्रहण समारोह में भारत के अनेक क्षेत्रो से सामाजिक कार्यकर्तागण उपस्थिति हुए।

नवनिर्वाचित राजी कहतो ने सम्पूर्ण भारत के आदिवासियों से आह्वान किया कि कल दिनांक 09 अगस्त 2021 विश्व आदिवासी दिवस मनाने हेतु पारंपरिक वेशभूषा, ढोल मांदर के साथ प्रत्येक गॉव, कस्बा एवं शहर में धूमधाम मनाने के लिए आह्वान किया।


feature-top