लद्दाख : LAC के पास चिनूक और अपाचे को किया गया तैनात

feature-top

भारतीय वायुसेना के विशेष बलों ने रविवार को चीन सीमा के नजदीक एक खास ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस दौरान दो खास हेलीकॉप्टरों चिनूक और अपाचे की क्षमता का प्रदर्शन किया गया। करीब 13, 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे, न्योमा एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड पर इंडियन एयरफोर्स ने इस खास मिशन को अंजाम दिया। 

सीमा से महज 25 किलोमीटर दूर स्थित न्योमा लैंडिंग ग्राउंड का खास रणनीतिक महत्व है। इस मिशन के दौरान अपाचे हेलीकॉप्टर ने नीचे रहते हुए उड़ान का प्रदर्शन किया। वहीं चिनूक हेवी-लिफ्ट हेलीकॉप्टर की क्षमताएं भी आंकी गईं। बता दें कि अपाचे हेलीकॉप्टर्स पिछले साल मई जून से लद्दाख एरिया में तैनात किए गए हैं।


feature-top