फिल्मी स्टाइल "स्पेशल 26" की तर्ज पर CBI अधिकारी बन करते थे अपराध, ईरानी गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

feature-top

दिल्ली पुलिस ने सीबीआई अधिकारी बनकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले ईरानी गैंग से जुड़े पांच ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन पर दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से सीबीआई के पांच फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किए हैं।

सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह ने रविवार को बताया कि ईरानी गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान मोहम्मद साबिर हुसैन, मोहम्मद काबली उर्फ इमरान उर्फ इमरान हुसैन, अनवर अली, शौकत अली जाफरी और मुख्तियार हुसैन उर्फ शेख मुख्तार उमर के रूप में हुई है। सभी ईरान के नागरिक हैं और मध्य प्रदेश के भोपाल में रहते थे, लेकिन यहां करोलबाग में इन लोगों ने चार वारदात को अंजाम दिया था। इन पर 25 से अधिक मामले दर्ज हैं और दस मामले में भगोड़े घोषित हैं।


feature-top