जिनसे डरती दुनिया सारी उनको डराये कौन?

feature-top

रोजाना खबरों के माध्यम से सुनने अथवा पढ़ने को मिलता है कि किसी ट्रैफिक पुलिस द्वारा सही तरीके से मास्क न पहनने को लेकर किसी व्यक्ति अथवा वाहन चालक को थप्पड़ जड़ा गया तो कहीं चालान काटे गए। वर्तमान समय में कोरोना के तीसरे लहर का खतरा चरमसीमा पर है। सही तरीके से मास्क का उपयोग करना जितना आवश्यक एक आम आदमी के लिए है उतना ही आवश्यक बड़े तबके के लोगों तथा शासन प्रशासन के लिए कार्यरत अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लिए है। लेकिन तस्वीर के माध्यम से देखा जा सकता है की एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी गले में मास्क लटकाकर अपना ड्यूटी कर रहा है।

जिन्हें दूसरों को जागरूक करना चाहिए वे खुद ऐसी हरकतों को अंजाम दे यह थोड़ा विचारणीय है।


feature-top
feature-top