विदेशी नागरिक भी ले सकते हैं कोरोना वैक्सीन, कोविन पर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

feature-top

कोरोना महामारी के खिलाफ देश में वैक्सीनेशन की मुहिम जोर-शोर के साथ चल रही है. इस बीच, अब उन विदेशी लोगों को भी कोरोना वैक्सीन कोविन पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन कर लगवाने की इजाजत दे दी गई है, जो भारत में रह रहे हैं. भारत सरकार की तरफ से सोमवार को यह कहा गया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में रह रहे विदेश नागरिकों को कोविन पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन कर कोरोना वैक्सीन लगाने की इजाजत देने का फैसला किया है.

वे कोविन पर रजिस्ट्रेशन के लिए अपने पासपोर्ट को आईडी के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. एक बार जैसे ही वह इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे, उन्हें वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट मिल जाएगा


feature-top