जयपुर : फैमिली कोर्ट ने आईएएस दंपत्ति टीना डाबी और अतहर आमिर का तलाक किया मंजूर

feature-top

साल 2018 में शुरू हुई देश भर में चर्चित एक प्रेम कथा का अंत हो गया है. ये प्रेम कहानी आईएएस टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर की थी. टीना ने साल 2015 की सिविल सेवा में देश भर में अव्वल स्थान हासिल किया था जबकि अतहर आमिर को इसी परीक्षा में दूसरी रैंक मिली थी. साल 2018 में टीना और अतहर की शादी ने देश भर में सुर्ख़ियां बटोरी थीं. इस आईएएस दम्पत्ति का तलाक़ जयपुर की फ़ैमिली कोर्ट ने मंज़ूर कर लिया


feature-top