भारत में इस दिन लॉन्च होगा रियलमी का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन

feature-top

स्मार्टफोन कंपनी Realme के मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Realme GT 5G की लॉन्चिंग डेट का खुलासा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फोन भारत में 18 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है. फोन फ्लिपकार्ट दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. ये फोन वर्चुअल इवेंट के जरिए पेश किया जाएगा, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकेंगे. वहीं माना जा रहा है कि इस फोन में वही स्पेसिफिकेशंस दिए जाएंगे जो कि ग्लोबल वर्जन में दिए गए थे. आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर डालते हैं.

 

इतनी हो सकती है कीमत

Realme GT 5G स्मार्टफोन का 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 369 यूरो यानी करीब 33,000 रुपये में मिलेगा. वहीं इसका 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 599 यूरो यानी करीब 53,000 रुपये है. फोन Dashing Silver, Dashing Blue और Racing Yellow कलर ऑप्शन में अवेलेबल है.

 

स्पेसिफिकेशंस

Realme GT 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट का 6.43-इंच का फुल HD + AMOLED डिस्प्ले है. स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्राइड 12 पर आधारित बीटा 1 पर काम करता है. इसमें वीसी बूस्ट स्टेनलेस स्टील कूलिंग सिस्टम भी है, जो एक नई 3डी वेपर कूलिंग तकनीक है. इसमें 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.


feature-top