कोरोना: रैपिड ऐंटीजन टेस्ट किट के निर्यात पर केंद्र सरकार ने लगाई रोक

feature-top

नई दिल्ली: कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए सरकार ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए भारत सरकार ने कोरोना रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग किट की निर्यात नीति में बदलाव कर दिया है। साथ ही रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग किट के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।

इस संबंध में सरकारी नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। अभी तक भारत सरकार की निर्यात नीति के मुताबिक रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग किट मुफ्त थी। इस कदम के पीछे सरकार की मंशा यह है कि अगर भारत में तीसरी लहर आए तो यहां पर किट की कमी न हो।


feature-top