देश में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 36,571 नए मामले

feature-top

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण से देश को लगातार राहत मिल रही है। बीते दिन में भले ही 36,571 नए केस मिले हैं, लेकिन देश में एक्टिव मामलों की संख्या अब 3,63,605 ही रह गई है। यह आंकड़ा बीते 150 दिनों यानी 5 महीनों में सबसे कम है। इसके अलावा कोरोना रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ते हुए अब 97.54 फ़ीसदी हो गया है। बीते दिन में जहां 36,571 नए केस मिले हैं तो वहीं 36,555 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कोरोना संक्रमण से रिकवर होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3,15,61,635 हो गया है। रिकवरी रेट भी इसके साथ ही मार्च 2020 के बाद पहली बार इतना ज्यादा हुआ है।


feature-top