- Home
- टॉप न्यूज़
- रायपुर
- मरार समाज पाटन राज ने किया शाकम्बरी बोर्ड और कृषक कल्याण परिषद के सदस्यों का सम्मान
मरार समाज पाटन राज ने किया शाकम्बरी बोर्ड और कृषक कल्याण परिषद के सदस्यों का सम्मान
रायपुर/ पाटन मरार पटेल समाज द्वारा दुर्ग जिला अंतर्गत पाटन राज के तत्वावधान में शाकम्बरी बोर्ड अध्यक्ष, सदस्य तथा कृषक कल्याण परिषद के सदस्यों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्यतिथि प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र नायक पटेल, अध्यक्षता पाटन राज अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पटेल और विशेष अतिथि सुनील पटेल कार्यकारी अध्यक्ष, लीलारसिंह पटेल कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और दुलेश पटेल युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थित में सम्पन्न हुआ। सम्मान समारोह में शाकम्बरी बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष रामकुमार पटेल, सदस्य शाकम्भरी बोर्ड पवन पटेल, अनुराग पटेल, दुखवा पटेल, हरि पटेल इसीतरह कृषक कल्याण परिषद के सदस्य नंदकुमार पटेल अधिवक्ता और भगवान सिंह पटेल का श्रीफल साल से सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने कहा कि किसानों को शाशन द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ को अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने सम्मान के लिए पाटन राज के प्रति आभार व्यक्त किया, उन्होंने आगे कहा कि उद्यानिकी की योजनाओं लघु एवं सीमांत कृषकों का लाभ मिले। उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो, शाकंभरी बोर्ड का यह प्रयास होगा। राज्य में उद्यानिकी की खेती को बढ़ावा मिले, इसके लिए बोर्ड और विभाग परस्पर मिलकर काम करेंगे उक्त बातें शाकंभरी बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष ने कही उद्यानिकी विशेषकर सब्जी की खेती करने वाले किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। कार्यक्रम को शाकम्बरी बोर्ड के सदस्य पवन पटेल, दुखवा पटेल, अनुराग पटेल, हरि पटेल ने संबोधित करते हुए कहा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत का अनिवार्य रूप से अवलोकन करने की बात कही। किसानों तक योजना का लाभ पहुंचाने में किसी भी तरह की परेशानी आ रही हो तो अधिकारी इसकी जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष सहित सदस्यों को जरूर दें ताकि उसका समाधान किया जा सके।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र नायक पटेल ने प्रदेश के यसस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति मरार समाज के सदस्यों को शाकम्भरी बोर्ड और कृषक कल्याण परिषद में नियुक्ति देने पर आभार जताया उन्होंने कहा कि मरार समाज के लोग बाड़ी लागते है इसके लिए किसानों को शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
पाटन राज अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पटेल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मरार में नवनियुक्त शाकम्भरी बोर्ड और कृषक कल्याण परिषद के सदस्यों का सम्मान किया गया यह पाटन राज के लिए गौरव की बात है उन्होंने उपस्थित सदस्यों और राज पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पाटन राज उपाध्यक्ष तीरथ पटेल, हलेश्वर पटेल, संरक्षक आत्माराम पटेल, मोहन पटेल, चैत राम पटेल, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष हेमलता पटेल, युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल , सचिव शंकर पटेल , मंच संचालन कर रहे कोषाध्यक्ष रामबदन पटेल पाटन राज ग्राम प्रमुख तथा प्रदेश उपाध्यक्ष खेलु राम पटेल, महामंत्री केशव पटेल, रामेश्वर पटेल, प्रदेश संरक्षक टी आर पटेल, कार्यलय प्रभारी खेल सिंह नायक, मन्नू पटेल, परमानंद पटेल , प्रदेश मीडिया प्रभारी यशवंत पटेल , प्रदेश महामंत्री हरीश पटेल , प्रदेश महामंत्री सियाराम पटेल, उपाध्यक्ष शंकर दयाल पटेल, देवेंद्र पटेल, पारसमणि पटेल , प्रमोद पटेल, बम्बू आर्ट भाई रामकुमार पटेल सीजी मितान पोर्टल बलराम यादव युवा सांथी भी उपस्थित थे।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS