देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के 25,467 नए मामले

feature-top

नई दिल्ली: कोरोना संकट से निपटने में भारत को बड़ी राहत मिली है। बीते साल मार्च के बाद पहली बार देश में कोरोना के एक्टिव केस एक फीसदी से कम हो गए हैं। फिलहाल कुल मामलों के मुकाबले 0.98 फीसदी ही एक्टिव केस बचे हैं। बीते दिन  कुल 25,467 नए केस ही मिले हैं। इसके अलावा एक्टिव केसों की संख्या भी तेजी से कम होते हुए अब 3,19,551 ही रह गई है, जो बीते 156 दिनों का सबसे कम आंकड़ा है। कोरोना का रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ते हुए अब 97.68% हो गया है। यह बीते साल मार्च के बाद से अब तक का सबसे उच्च स्तर है। बीते दिन में जहां 25 हजार नए केस मिले हैं तो वहीं 39,486 लोग रिकवर हुए हैं। इस तरह से एक ही दिन में एक्टिव केसों की संख्या में 14 हजार के करीब गिरावट आई है।


feature-top