पिछले साल की तुलना में प्रदेश के बांधों में 12% जल भराव, बढ़ा जल संकट का खतरा

feature-top

खंड वर्षा के कारण छत्तीसगढ़ में जल संकट का खतरा बढ़ रहा है। पिछले साल की तुलना में प्रदेश के ज्यादातर बांधों में औसत से कम जल-भराव हो पाया है। गंगरेल, तांदुला और दुधावा समेत 46 बांधों में औसत से कम पानी है। यह बेहद चिंता का विषय है। छत्तीसगढ़ में एक जून से शुरू हुए मानसून ने आधा से ज्यादा सफर तय कर लिया है, लेकिन खंड वर्षा होने की वजह से बांधों में अब तक पिछले साल की तुलना में 12% कम जल-भराव हुआ है।


feature-top