शिक्षक दिवस से पहले सभी स्कूली शिक्षकों को वैक्सीन लगाएं: स्वास्थ्य मंत्री

feature-top

देश में कोरोना वैक्‍सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से वैक्‍सीन की एक्‍स्‍ट्रा डोज उपलब्‍ध कराई जा रही है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर यह जानकारी है। माडविया ने राज्‍यों से अपील की है कि वे 5 सितंबर को मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस से पहले सभी स्‍कूलों के टीचर्स का वैक्‍सीनेशन कराने को कोशिश करें। नेशनल वैक्‍सीनेशन ड्राइव के तहत 25 अगस्‍त सुबह तक देश में 59.55 करोड़ वैक्‍सीन की डोज लगाई जा चुकी है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा, ''इस महीने हर राज्य को वैक्सीन उपलब्ध करवाने की योजना के अतिरिक्त 2 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई जा रही हैं. हमने सभी राज्यों से अनुरोध किया है कि 5 सितंबर को मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस से पहले सभी स्कूली शिक्षकों को प्राथमिकता देकर वैक्सीन लगाने का प्रयास करें।''


feature-top