क्रिकेट: विराट कोहली ने 50 पारी व 642 दिन पहले बनाया था अपना पिछला अंतर्राष्ट्रीय शतक

feature-top

भारत और इंग्लैंड की बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर तीसरे टेस्ट में भिड़ंत हो रही है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और पूरी टीम में महज 78 रन पर ढेर हो गई। कप्तान विराट कोहली 17 गेंदों में महज 7 रन बनाकर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का शिकार बन गए। कोहली के जल्द आउट होते ही फिर यह सवाल खड़ा हो गया कि आखिर उनका शतक का सूखा कब खत्म होगा? किंग कोहली ने करीब दो साल से अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं जड़ा है।

विराट कोहली का नाम दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार होता है। लेकिन कोहली जैसे धाकड़ बल्लेबाज लगातार 50 अंतरराष्ट्रीय पारियों (तीनों फॉर्मेट) में शतक लगाने में नाकाम रहा है। उन्होंने अपने आखिरी शतक के बाद से 18 टेस्ट पारियों में बल्लेबाजी की, लेकिन सैकड़ा नहीं जमा पाए। कोहली ने पिछली 14 वनडे पारियों में कोई सेंचुरी नहीं बनाई। इसके अलावा 17 टी20 पारियों में भी वह सूखा खत्म नहीं कर सके। वहीं, कोहली के पिछले शतकीय सूखे की बात करें तो वह 25 पारियों तक चला था, मगर अब यह आंकड़ा डबल हो गया है।

 


feature-top