देश में सामने आए कोरोना के 42,909 नए मामले, करीब 70% केस केरल में दर्ज

feature-top

नई दिल्ली: भारत में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में कोरोना मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। सोमवार बीते दिन में 42,909 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि ये आंकड़ा पिछले दिन के मुकाबले घटा है।

ये लगातार पांचवां दिन है जब कोरोना मामलों का आंकड़ा 40 हजार के ऊपर है। इसके साथ ही देश में संक्रमण का आंकड़ा 3,76,324 हो गया है। वहीं एक्टिव केस कुल मामलों का 1.15% हैं। हालांकि बीते 24 घंटों में 34,763 लोगों के ठीक होने के साथ रिकवरी रेट 97.51% पर बना हुआ है।


feature-top