दुनिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित मोबाइल थिएटर में दिखाई गई अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम'

feature-top

अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक  कमाई नहीं कर पाई है। पिछले सप्ताह रिलीज हुई यह फिल्म अब तक 20 करोड़ के करीब की ही कमाई कर सकी है। इसके बावजूद भी फिल्म को लेकर लोगों के बीच उत्साह कम नहीं हुआ है। यही वजह है कि इस फिल्म को दुनिया के सबसे उंचाई पर मौजूद थियेटर में भी रिलीज किया गया है। इस बात की जानकारी खुद अभिनेता ने  सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिए दिया है।

 अक्षय कुमार ने ट्वीट किया कि “मेरा दिल गर्व से भर चुका है। 'बेल बॉटम‘ को लद्दाख के लेह में मौजूद दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल थियेटर में रिलीज किया गया है। जो 11562 फिट उंचाई पर मौजूद है। जो माइनस 28 डिग्री सेल्सियस में भी काम कर सकता है। क्या शानदार उपलब्धि है।"


feature-top