स्टुअर्ट बिन्नी ने लिया संन्यास, भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाज़ी आंकड़े का रिकॉर्ड था इनके नाम

feature-top

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने अचानक संन्यास की घोषणा कर दी है। 37 साल के स्टुअर्ट बिन्नी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2016 में खेले गए एक टी-20 मैच में 6 गेंदों पर 5 छक्के खाने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था। इस मैच के बाद उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

बिन्नी के नाम वनडे में बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड

स्‍टुअर्ट बिन्नी ने टीम इंडिया के लिए कुछ मौकों पर बेहद शानदार प्रदर्शन भी किया था। 17 जून 2014 को बांग्‍लादेश के खिलाफ मीरपुर में हुए एक वनडे मैच में स्‍टुअर्ट बिन्नी ने मात्र चार रन देकर 6 विकेट झटके थे। टीम इंडिया की ओर से यह वनडे का अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ बॉलिंग प्रदर्शन है।


feature-top