पिता नंद कुमार बघेल के उपर FIR दर्ज होने पर सीएम ने क्या कहा? जाने...

feature-top

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने ब्राम्हणों के खिलाफ टिप्पणी की थी।जिससे आहत होकर ब्राम्हण समाज के सदस्यों द्वारा साम्प्रदायिक भावना को भड़काने और सामाजिक माहौल ख़राब करने के मामले में उनके खिलाफ डीडी नगर में एफआईआर दर्ज करायी है। इसके अलावा सर्व ब्राम्हण समाज के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय गृह मंत्री के नाम से नंद कुमार बघेल पर कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा था।

सीएम भूपेश बघेल ने अपने पिता के इस बयान पर दुख जताते हुए कहा कि लोग यह कह रहे हैं कि उनके खिलाफ इस लिए कार्रवाई नहीं होंगी क्योंकि वो मेरे पिता हैं। पर मैं बता दूं कि सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं फिर चाहे वो मेरे 86 साल के पिता ही क्यों न हो।उन्होंने कहा कि वो मेरे पिता हैं इसलिए मैं उनका सम्मान करता हूं पर मुख्यमंत्री होने के नाते उनकी गलती को माफ नहीं कर सकता। सरकार सभी को सामान दृष्टि से देखती है। 


feature-top