कोरोना अपडेट : बीते दिन देश में सामने आए 37,875 नए मामले, 369 मरीजों की मौत

feature-top

बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 37,875 नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले कई दिनों से कोरोना के केस 40 हजार के भीतर आ रहे हैं जो कि राहत की बात समझी जा रही है। पिछले हफ्ते जब कोरोना मामलों की संख्या 40 हजार के पार हो गई थी तो सभी की चिंता एक बार बढ़ गई थी। अब देश में एक्टिव मामलों की संखा भी 4 लाख के नीचे आ गई है। अब देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 3,91,256 तक पहुंच गई है। वहीं 39,114 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं।

अच्छी बात यह है कि जिसने लोग हर रोज संक्रमित हो रहे हैं उससे ज्यादा लोग हर रोज कोरोना से ठीक हो रहे हैं। भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 97.48% बना हुआ है। यहां अब तक कुल 3,22,64,051 कोरोना का हराकर ठीक हो चुके हैं।


feature-top