दिल्ली: गणेश चतुर्थी को लेकर डीडीएमए ने जारी किया आदेश....

feature-top

कोरोना के तीसरे लहर की आशंका को देखते हुए डीडीएमए ने फैसला किया है कि दिल्ली में किसी भी तरह के सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल व शैक्षिक कार्यक्रम का सार्वजनिक तौर पर आयोजन नहीं किया जा सकेगा।

आदेश में कहा गया कि इस महीने में गणेश चतुर्थी भी पड़ेगी ऐसे में कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी तरह के आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा। किसी एक जगह भीड़ नहीं जुटाई जा सकेगी। गणेश चतुर्थी का आयोजन सार्वजनिक स्थान में नहीं किया जा सकेगा। लोग चाहें तो अपने घरों में यह त्योहार मना सकते हैं। डीडीएमए ने अपने आदेश में इस आदेश का पालन कराने की जिम्मेदारी दिल्ली के सभी जिलों के जिलाधिकारियों, डिप्टी कमिश्नरों और संबंधित प्राधिकरणों को दी है।


feature-top