babuaa Exclusive: रायपुर कलेक्ट्रेट के गार्डन आए तो कान साफ कराना अनिवार्य नहीं तो होगी परेशानी.....

feature-top

रायपुर कलेक्ट्रेट में रोजाना बहुत सारे लोग अपने काम हेतु आते हैं। ऐसे में वे आराम करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित गार्डन पर पहुंचते हैं। उन्हें परेशानी का सामना तब करना पड़ता है जब वहां उपस्थित कुछ लोग रोजगार के रूप में कान साफ करने की गुजारिश करते हैं। अगर इन्हे मना कर दिया जाए तो बहस करने लग जाते हैं।

इन कान साफ करने वालों की बात करे तो ये कहां से आए हैं? रहते कहां है? इसका कोई अता-पता नहीं है। कोरोना महामारी के मद्देनजर यह भी नहीं पता कि इनके उपकरण साफ है कि नहीं, न तो इनके हाथों में ग्लब्स है और न  ही चेहरे पर मास्क है। एक तरफ कोरोना महामारी खतरा और दूसरी तरफ इन लोगों की परेशानियां।

जब कलेक्ट्रेट के गार्डन पर babuaa.com की टीम को इन कान साफ करने वालों की जबरदस्ती दिख सकती है तो क्यों कलेक्ट्रेट के जिम्मेदार तबके को नहीं दिखती? आखिर क्यों इन पर कार्यवाही नहीं हो रही है?.....


feature-top