मानहानि केस रद्द करने की 'कंगना रनौत' की याचिका खारिज

feature-top

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने मानहानि केस रद्द करने की याचिका को खारिज कर दिया है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने जावेद अख्तर पर कई तरह के आरोप लगाए थे, जिसके बाद जावेद अख्तर ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था। कंगना रनौत ने केस को रद्द करने की याचिका याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

दरअसल, जावेद अख्तर की तरफ से कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया गया था। जावेद अख्तर का आरोप है कि उन्होंने नेशनल टीवी पर उनकी गरिमा को चोट पहुंचाने वाली बातें कही हैं। जावेद अख्तर ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर दिए गए उनके टीवी इंटरव्यू का जिक्र किया था।


feature-top