क्रिकेट: IPL में हमेशा RCB के तरफ से खेलना चाहते है युजवेंद्र चहल

feature-top

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने आईपीएल करियर का समापन आरसीबी की टीम के लिए ही खेलते हुए करने की इच्छा जताई है। चहल इस फ्रेंचाइजी के साथ लगभग आठ सालों से जुड़े हुए हैं। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ की थी लेकिन उनको असली पहचान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए मिली। चहल ने आईपीएल में आरसीबी के लिए अब तक 105 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 125 विकेट अपने नाम किये हैं। वह इस फ्रेंचाइजी के सबसे सफल गेंदबाज भी हैं।

चहल ने कहा "जब मैं संन्यास लूं तो आरसीबी के लिए खेलते हुए अपने करियर को समाप्त करूं। आरसीबी में आने के बाद ही मेरी जिंदगी बदल गई। जब मैं 2014 में शामिल हुआ तो लोगों को पता चला कि 'चहल नाम का भी कोई है' क्योंकि उस समय मैं रणजी ट्रॉफी में ज्यादा नहीं खेलता था क्योंकि मिशी भैया (अमित मिश्रा) और जयंत  थे। तो, जाहिर है, मैं आरसीबी से संन्यास लेना चाहता हूं और यह हमेशा मेरा सपना रहेगा कि जब भी मैं आईपीएल में खेलूं, तो आरसीबी के लिए ही खेलूं।"


feature-top