कोरोना अपडेट: देश में सामने आए 30,570 नए मामले, 431 संक्रमितो की मौत

feature-top

गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक बार फिर से देश में कोरोना के मामले 30 हजार पार हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 30 हजार 570 नए मामले मिले हैं, जबकि उससे बीते दिन यह आंकड़ा 27 हजार के आसपास था।

हालांकि, नए दर्ज मामलों में से 17 हजार से ज्यादा अकेले केरल के हैं। राहत की बात यह है कि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर साढ़े तीन लाख से नीचे आ गई है और अब यह 3 लाख 42 हजार 923 पर है। यह देश में दर्ज किए गए कोरोना के कुल मामलों का 1.03 फीसदी है

वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी 97.64 फीसदी हो गई है। बीते एक दिन में भी कोरोना के 38 हजार 303 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद अब तक देश में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 3 करोड़ 25 लाख 60 हजार 474 तक पहुंच गया है।


feature-top