महिला धावक हरमिलन बैंस ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

feature-top

धावक हरमिलन बैंस ने गुरुवार को वारंगल के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में चल रही राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में महिलाओं की 1500 मीटर में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 4:05.39 में अपनी दौड़ पूरी की.

हालांकि वो विश्व चैंपियनशिंप 2022 के क्वालिफ़िकेशनन मार्क(4:04.20) से चूक गईं.


feature-top