"चाहे कर लो कितने सितम, नहीं सुधरेंगे हम" जाने, कौन चरितार्थ कर रहा..?

feature-top

ऑटो चालकों की लापरवाही थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। आए दिन इन पर चालान की कार्यवाही की जाती है लेकिन इनकी मनमानी जारी है। कहीं बीच सड़क में गाड़ी खड़ी कर सवारी बैठाते तो कहीं विपरीत दिशा में वाहन चलाते दिख जाएंगे। तो कही बेवजह सड़क पर गाड़ियां खड़ी करते हैं। इनके इन हरकतो की वजह से सड़के अस्त व्यस्त हो जाती है।


feature-top
feature-top