बड़ी खबर : GST council की बैठक में तय हुए विभिन्न दवाईयों के नई GST दरे, जाने किन दवाईयों में मिली छूट?

feature-top

GST council की बैठक आज यानी शुक्रवार को लखनऊ में हुई। बैठक में ऐसे कई अहम निर्णय हुए जिनका असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर विचार हुआ।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज जीएसटी काउंसिल की बैठक में हुए फैसलों की जानकारी दी कि बैठक में कई महंगी लाइफ सेविंग दवाओं को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। इनमें दो काफी महंगी दवाएं Zolgensma और Viltepso शामिल हैं। कैंसर संबंधी कई दवाओं पर जीएसटी 12 से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है remdesivir पर सिर्फ 5 फीसदी जीएसटी लगेगा। कोरोना की दवा को 31 दिसंबर 2021 तक जीएसटी से छूट मिलती रहेगी।


feature-top