CSK vs MI preview: दोनों टीमें ख़िताब के प्रबल दावेदार, कौन पड़ेगा किस पर भारी?

feature-top

दोनों टीमों में कई मैच विनर से है। जिसके कारण ही यह दोनों टीमें आईपीएल इतिहास के सबसे सफल टीम हैं। आइए नजर डालते हैं दोनों टीमों के मजबूत पक्ष पर -

मुंबई इंडियन

  MI के पास ऊपर से लेकर नीचे सारे मैच विनर्स ही हैं। अब तक मुंबई 5 बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर चुकी हैं। ओपनिंग बल्लेबाजी की बात करे तो रोहित शर्मा इंग्लैंड में जबरदस्त प्रदर्शन करके आ रहे है। डी कॉक भी शानदार फॉर्म में हैं। मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन भी फॉर्म में हैं। और दोनों का नाम अब तो वर्ल्ड कप की टीम में शामिल हैं। गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ड दोनों ही अपने अपने देश के लिए शानदार गेंदबाज़ी करते हैं है। बुमराह इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करके आ रहे हैं। राहुल चाहर स्पिन डिपार्टमेंट में मजबूती देंगे। उनका भी हाल ही वर्ल्ड कप की टीम नाम आया था।

चेन्नई सुपर किंग्स 

 धोनी की कप्तनी में CSK अब तक 3 आईपीएल के ख़िताब जीत चुकी। धोनी को ट्रॉफी जीतने की एक आदत सी हैं। भारत के एकमात्र ऐसे कप्तान के जिसके पास ICC की सारी ट्रॉफी हैं। हो सकता है यह साल उनका आईपीएल में आखरी साल हो तो धोनी एक और उपलब्धि के साथ अपने क्रिकेट करियर की समाप्ति करना चाहें। CSK के खिलाड़ियों के पास अनुभव की कोई कमी नहीं हैं। धोनी के अलावा सुरेश रैना, अम्बाती रायुडू, ब्रावो, इमरान ताहिर जैसे तमाम ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने अपने देश के लिए अच्छा कर चुके है। वहीं रविंद्र जडेजा आईपीएल के पहले फेज से ही कमाल की फॉर्म में हैं। और अब इंग्लैंड में भी शानदार प्रदर्शन करके आ रहे हैं। इसके अलावा इंग्लैंड दौरे में बैट और बॉल से शानदार प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर पर भी सबकी निगाहें होंगी।

 


feature-top