कम कपड़े पहनने से राखी सावंत गांधी नहीं बन सकतीं वाले बयान पर ह्रदय नारायण दीक्षित ने दी सफाई

feature-top

 भाजपा नेता और यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा था कि कम कपड़े पहनने से "राखी सावंत" महात्मा गांधी नहीं बन सकती। उन्होंने कहा, "गांधीजी कम कपड़े पहनते थे। वह सिर्फ धोती लपेटते थे। देश उन्हें बापू कहते थे। अगर कोई अपने कपड़े उतारकर महान बन सकता है, तो राखी सावंत महात्मा गांधी से बड़ी हो जाती हैं। यह बात उन्नाव जिले के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में ‘प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन’ के दौरान कही थी ।

   बाद में जब इनकी आलोचना होने लगी तब इन्होने ट्वीट पर सफाई देते हुए लिखा कि , ‘‘सोशल मीडिया पर कुछ मित्र मेरे भाषण के एक वीडियो अंश को अन्यथा अर्थों के संकेत के साथ प्रसारित कर रहे हैं। वास्तव में यह उन्नाव के प्रबुद्ध सम्मेलन में मेरे भाषण का अंश है. जिसमें सम्मेलन संचालक ने मेरा परिचय देते हुए मुझे प्रबुद्ध लेखक बताया था।’’


feature-top
feature-top