केजरीवाल पर भारी पड़ा प्रवासियों का किराया देने का वादा, हाईकोर्ट ने पूछा- भुगतान करने का इरादा है या नहीं?

feature-top
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवासियों का किराया देने का वादा करना महंगा पड़ता दिख रहा है। हाईकोर्ट ने केजरीवाल की तरफ से पेश हुए सीनियर वकील मनीष वशिष्ठ से पूछा कि आपका भुगतान करने का इरादा है कि नहीं? इस पर जवाब देते हुए वशिष्ठ ने कहा कि हम उस कंडीशन पर ही भुगतान कर सकते हैं, जब हमसे कोई इसकी मांग करे। अभी तक हमसे ऐसी कोई मांग नहीं की गई है। हालांकि, हमने ऐसा कोई वादा नहीं किया था। इसके बाद याचिकाकर्ता की तरफ से पेश हुए वकील गौरव जैन ने कहा कि उनके क्लाइंट के पास किराए का भुगतान करने की व्यवस्था नहीं है। बता दें कि इस मामले में दिल्ली की सिंगल बेंच कोर्ट सरकार को किराया भुगतान करने का आदेश दे चुका है। हालांकि, बाद में दिल्ली हाईकोर्ट ने इस फैसले पर स्टे दे दिया था।
feature-top