प्रदेश के गृहमंत्री अपना मौनव्रत तोड़ें : कौशिक

व्यापारी दंपति के हत्या की हो उच्च स्तरीय जांच

feature-top
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि व्यापारी मदन मित्तल व उनकी की पत्नि की हत्या के मामले में जो बातें पुलिस बता रही है उसे लेकर परिजनोँ ने शंका जाहिर की है। इस मसले की नये सिरे से जांच की आवश्यकता है। पुलिस को एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाकर नये सिरे से सूक्ष्मता से जांच करना चाहिये। जिसके मामले को लेकर दूध का दूध व पानी का पानी साफ हो सके। उन्होंने कहा कि जब परिजनों को पुरे मामले पर शक व्यक्त किया है कि इस घटना में किसी और संलिप्ता हो सकती है। इसकी निपष्क्ष जांच होनी चाहिये। इस पूरे मामले में जो भ्रम की स्थिति बनती जा रही है उसे दूर करने की जरूरत है। इस घटना में पूरी तरह सबको विचलित किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार हो रहे अपराधिक घटना से सब भयभीत है। प्रदेश की पुलिस अपराध रोकने पर पुरी तरह से असफल है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि हमेशा की तरह प्रदेश के गृहमंत्री मौनी बाबा के रूप में मौन है। जिसके कारण ही पुलिस के पुलिसिंग के लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। उन्हें अपना मौनव्रत तोड़कर पुलिस को आमजनों की सुरक्षा बेहतर कदम उठाने का निर्देश देना चाहिये। जिस तरह से प्रदेश की पहचान पूरे देश में अपराधगढ़ के रूप में हो रही है यह सबके लिये चिंता का विषय है।
feature-top