शेयर बाजार: उच्चतम स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 60400 और निफ्टी 18 हजार के पार

feature-top

आज यानी बुधवार को शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 201.01 अंक या 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 60485.32 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.50 अंकों (0.46 फीसदी) की बढ़त के साथ 18074.50 के स्तर पर खुला था। आज 1480 शेयरों में तेजी आई, 407 शेयरों में गिरावट आई और 74 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,293.48 अंक या 2.20 फीसदी के लाभ में रहा। शुक्रवार को 'दशहरा' पर शेयर बाजार बंद रहेगा।

 


feature-top