रायपुर में 23 व 24 अक्टूबर को आयोजित होंगी 'आरोग्य भारती' की 'अखिल भारतीय प्रतिनिधि मण्डल बैठक'

feature-top

आरोग्य भारती के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भावसार जी, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सुनील जोशी जी एवं राष्ट्रीय सचिव डॉ. राकेश पंडित जी रायपुर पहुंच चुके हैं।

 ज्ञात हो 22 अक्टूबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित होगी। जो प्रातः 9:00 बजे से शुरू होकर सायं काल 7:00 बजे तक चलेगी। जिसमें अगले वर्ष के लिए रणनीति विशेषकर स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में आरोग्य भारतीय समाज में किस प्रकार योगदान कर सकती है इसकी योजनाएं बनाएंगे।

 अखिल भारतीय प्रतिनिधिमंडल की मुख्य बैठक 23 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे से उद्घाटन सत्र के साथ प्रारंभ होकर 24 अक्टूबर को सायं काल 5:00 बजे तक रहेगी। करो ना कॉल खंड में देशभर में हुए कार्यों की जानकारी, आगामी वर्ष में किन-किन विषयों पर प्रभावी रूप से काम करना है इसके लिए मार्गदर्शन जैसे- कुपोषण, पर्यावरण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति में आए हुए आरोग्य भारती से संबंधित विषय और 25 वीं वर्षगांठ पर होने वाले आयोजनों के लिए चिंतन, चर्चा और निर्णय होंगे। देश के सभी राज्यों से चयनित प्रतिनिधि आमंत्रित किए गए हैं। लगभग सभी राज्यों से प्रतिनिधियों के उपस्थित रहने का अनुमान है।


feature-top