डॉ. तेजराम जलक्षत्री बने धीवर समाज ,आरंग नगर के अध्यक्ष

feature-top

आरंग। धीवर (ढीमर) समाज आरंग नगर का वार्षिक बैठक धीवर समाज भवन सृजन स्कूल के पास में सम्पन्न हुआ, जिसमे पूर्व अध्यक्ष श्री भीम जलक्षत्री जी के पिछले 7 वर्षों के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें स्व इक्षा से पदमुक्त किया गया, तत्पश्चात नए अध्यक्ष व पदाधिकारीयो का मनोनयन किया गया जिसमे अध्यक्ष -डॉ. तेजराम जलक्षत्री जी, उपाध्यक्ष -श्री सदाराम जलक्षत्री जी, कोषाध्यक्ष- श्री रमन जलक्षत्री जी, सचिव - श्री भूषण जलक्षत्री जी, सहसचिव- रूपेश जलक्षत्री जी, तथा प्रमुख संरक्षक के रूप में सर्व श्री सुकलु राम जलक्षत्री जी, बृजलाल जलक्षत्री जी, भीम जलक्षत्री जी, सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों का युवा प्रकोष्ठ के द्वारा तिलक वंदन करते हुए शाल व श्रीफल से शुभकानाएं व बधाई प्रेषित की गई, नवनियुक्त अध्यक्ष व पूरी टीम के द्वारा शिक्षित व नशामुक्त समाज की परिकल्पना व नई सोंच व नई ऊर्जा के साथ सभी टोलियों के सहयोग से नगर समाज को शिखर तक ले जाने का संकल्प लिया गया, सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को प्रमुख रूप से पार्षद श्री शंकर जलक्षत्री जी, बलदाऊ जलक्षत्री जी, शिवकुमार जलक्षत्री जी, राधे, कुमार, दिलीप जलक्षत्री, दुर्गेश जलक्षत्री जी, युवा नेता अमित जलक्षत्री जी, रवि आनंद, चमन,  प्रीतम, रूपेश, राजू, सतीश, व पूरे समाज ने नगर धीवर समाज को गतिशीलता प्रदान करने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।


feature-top
feature-top