आईपीएल में शामिल हुईं अहमदाबाद और लखनऊ की दो नई टीमें, जानिए कीमत

feature-top

इंडियन प्रीमियर लीग में अहमदाबाद और लखनऊ, दो नई टीमें जुड़ गई है. अहमदाबाद की फ्रेंचाइज़ी इंटरनेशनल कंपनी सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स को मिली है, वहीं लखनऊ की टीम आरपीएसजी ग्रुप को मिली है.

बीसीसीआई की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ मेंम जानकारी दी है कि आरपीएसजी ग्रुप के संजीव गोयनका ने लखनऊ टीम की फ्रेंचाइज़ी के लिए 7090 करोड़ रुपये और सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद टीम के लिए 5625 करोड़ रुपये की बोली लगाई और फ्रेंचाइज़ी अपने नाम की.

इन नई टीमों के लिए बोली दुबई में लगाई गई. 22 कंपनियों ने 10 लाख रुपये के टेंडर दस्तावेज लिए थे और नई टीमों के लिए आधार मूल्य 2,000 करोड़ रुपये तय की गई थी.

आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने 31 अगस्त,2021 को नॉन-रिफंडेबल टेंडर फीस के भुगतान उपलब्ध'इनविटेशन टू टेंडर' ("आईटीटी") दस्तावेज जारी किया था.


feature-top