रेल मंत्रालय के नाम से जारी किया गया फर्जी नौकरी का ऑफर लेटर

feature-top

पीआईबी फैक्ट चेक ने उम्मीदवारों को रेल मंत्रालय के नाम से जारी फर्जी जॉब ऑफर लेटर की चेतावनी दी है। सरकारी फैक्ट चेक एजेंसी ने एक ट्वीट में संदिग्ध ऑफर लेटर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
“रेल मंत्रालय के नाम से जारी एक प्रस्ताव पत्र में दावा किया गया है कि आवेदक को क्लर्क #PIBFactCheck के पद पर नियुक्त किया गया है यह पत्र #Fake है। रेलवे में नौकरियों की पेशकश केवल अपने 21 आरआरबी के माध्यम से @RailMinIndia द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करने पर की जाती है, “पीआईबी फैक्ट चेक ने एक ट्वीट में कहा है।


feature-top