मतगणना: बंगाल में चारों सीटें टीएमसी के नाम, हिमाचल की तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत

feature-top

देश में 30 अक्तूबर को तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना का दौर जारी है। कुछ सीटों के परिणाम सामने भी आ चुके हैं। तीन लोकसभा सीटों में दादरा व नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा सीट है। वहीं विधानसभा की बात करें तो असम की पांच, बंगाल की चार, मध्यप्रदेश, मेघालय और हिमाचल की तीन-तीन, राजस्थान, बिहार और कर्नाटक की दो-दो, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम और तेलंगाना की एक-एक सीट पर उपचुनाव हुए थे। हिमाचल की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है तो राजस्थान की एक सीट भी उसके खाते में आई है। वहीं, मध्यप्रदेश में भाजपा एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट अपने नाम कर चुकी है। मिजोरम में एमएनएफ जीती है। टीएमसी ने बंगाल की चारों सीटों पर जीत दर्ज की है।


feature-top