महाराष्ट्र: कोविड के 809 नए मामले हुए दर्ज, डेढ़ साल में सबसे कम

feature-top

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस के 809 नए केस सामने आए। 2 मई, 2020 के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब राज्य में इतने कम कोरोना केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में महामारी से एक दिन में 10 लोगों की जान गई है। 809 नए के साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 66,11,887 पहुंच गया है जबकि अभी तक 1,40,226 लोगों की मौत हुई है। 

बता दें 2 मई 2020 को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 790 केस सामने आए थे। वहीं, एक दिन पहले रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1172 नए मामले और 20 लोगों की जान गई थी। पिछले 24 घंटे में कुल 1991 मरीजों की छुट्टी दी गई है। फिलहाल राज्य में कोरोना वायरस के 15552 एक्टिव केस हैं जबकि अभी तक 64,52,486 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। महाराष्ट्र की केस रिकवरी दर अब 97.59 प्रतिशत है और मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है।


feature-top