उत्तराखंड के रानीखेत में विकसित हुआ भारत का पहला घास संरक्षिका

feature-top

अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में रविवार को दो एकड़ क्षेत्र में फैले भारत के पहले 'घास संरक्षिका' का उद्घाटन किया गया। मुख्य वन संरक्षक (अनुसंधान) संजीव चतुर्वेदी ने कहा कि केंद्र सरकार की CAMPA योजना के तहत वित्त पोषित, उत्तराखंड वन विभाग के अनुसंधान विंग द्वारा तीन साल में कंजर्वेटरी विकसित की गई थी।


feature-top