टैक्स के रेट में होगा सुधार, GST के अब तीन स्लैब ही रखे जाएंगे

feature-top
वस्तु और सेवाकर (GST) को लागू हुए अगले साल जुलाई में पांच साल पूरे हो जाएंगे। इस अवसर पर इस सिंगल टैक्स में बड़े बदलाव करने की तैयारी है। अभी चार स्लैब इसमें हैं। इसे घटाकर तीन स्लैब करने की योजना है। साथ ही जनवरी से अपैरल और जूते-चप्पल पर ज्यादा टैक्स लगाए जाएंगे, जिससे यह सभी महंगे हो जाएंगे। सरकार की नजर GST के फ्रेमवर्क में काफी सुधार करने पर हो सकती है। अगले साल जुलाई के बाद GST के लिए राज्यों को मिलने वाला मुआवजा खत्म होना तय है।
feature-top