मुंबई वसूली मामला: परमबीर सिंह को सुप्रीम कोर्ट से मिली थोड़ी राहत

feature-top

सूली मामले में फरार चल रहे मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है और उनसे जांच में सहयोग करने को कहा है। कोर्ट ने कहा है कि उनकी गिरफ्तारी नहीं की जाएगी, लेकिन वे सीबीआई के समक्ष प्रस्तुत होकर जांच में सहयोग करें।

याचिका पर सुनवाई के दौरान पूर्व पुलिस कमिश्नर के वकील ने बताया कि परमबीर सिंह देश छोड़कर कहीं नहीं भागे हैं। वह फरार नहीं हैं, बल्कि देश में ही हैं। वह सामने इसलिए नहीं आ रहे हैं क्योंकि मुंबई पुलिस से उनकी जान का खतरा है। 


feature-top