15 नगरीय निकायों में चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान

feature-top

 राज्य निर्वाचन आयुक्त ने राज्य के पंद्रह नगरीय निकायों में चुनाव की तारीख़ें घोषित कर दी गई हैं। जिन पंद्रह निकायों में चुनाव हैं उनमें छ नगर पंचायत,पाँच नगर पालिका परिषद और चार नगर निगम शामिल हैं। राज्य निर्वाचन द्वारा इस तारीख़ के ऐलान के साथ ही आचार संहिता प्रभावी हो गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने कहा, निकाय चुनाव के लिए एक हजार मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। वहीँ, चुनाव बैलेट पेपर से होगा। उपचुनाव के लिए 37 हजार केंद्र बनाए जाएंगे। 27 से 3 दिसंबर तक फॉर्म भरे जायेंगे,  6 दिसम्बर तक नाम वापसी, 20 दिसम्बर मतदान, 23 को मतगणना होगी । प्रदेश के 15 शहरों में आम चुनाव कराया जाएगा। इनमें नगर पालिका निगम बिरगांव, भिलाई, रिसाली और भिलाई-चरोदा का चुनाव मुख्य हैं। उसके अलावा नगर पालिका सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, जामुल और खैरागढ़ में नई शहरी सरकार चुना जाना है। प्रेमनगर, मारो, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ और भोपालपट्टनम नगर पंचायतों में भी आम चुनाव होगा।


feature-top