छ. ग. मरार पटेल समाज ने दी महात्मा ज्योतिबा फुले को श्रद्धांजलि

feature-top

बीते दिन छ. ग.मरार पटेल समाज ने सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, नारी शिक्षा के जनक एवं सत्य शोधक समाज के संस्थापक सदस्य महात्मा ज्योतिबा फुले की 131 वीं पुण्यतिथि पर प्रदेश कार्यालय महामाई पारा रायपुर में एकत्रित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक पटेल ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे गरीब, वंचित, शोषित पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए और उनके हितों व अधिकारों के लिए संघर्ष किए। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जगह जगह बालिका विद्यालय प्रारंभ किए और नारी सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए। नायक जी ने कहा सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि हम उनके बताए मार्ग पर चलें तथा हम अपने बच्चों को शिक्षा के मार्ग पर अग्रसर करें। कार्यक्रम में समाज के संरक्षक ब्रम्हदेव पटेल, पुरुषोत्तम पटेल, सलाहकार त्रिपुरारी पटेल, नंदकुमार पटेल, महामंत्री रामेश्वर पटेल, राजनैतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष पवन पटेल, कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष लिलार सिंह पटेल, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष ईश्वर पटेल, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष दुलेश पटेल, चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ हलधर पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष खेलुराम पटेल, वेदप्रकाश पटेल, छात्रावास प्रभारी खेल सिंह नायक, कार्यालय प्रभारी शंकर पटेल, उदय राम पटेल, देवप्रसाद पटेल, रमेश पटेल, उत्तम पटेल, डॉ मधुसूदन पटेल, केशव पटेल, शिवनारायण पटेल, धर्मेंद्र पटेल, शंकर दयाल पटेल, आदि उपस्थित थे।


feature-top