कलेक्टर सौरभ कुमार के नेतृत्व में रायपुर जिला धान उठाव में 'अग्रणी'

feature-top

खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में 1 दिसम्बर से प्रारंभ हुए धान खरीदी में अंत तक रायपुर जिले में 303216.20 क्विंटल धान खरीदी की जा चुकी है। इसके एवज में 920:00 क्विंटल धान मिलर्स द्वारा उठाव कर लिया गया है । कलेक्टर रायपुर द्वारा स्वयं उपार्जन केन्द्रों का सतत निरीक्षण कर रहे हैं । ऐसे में इनके निर्देशानुसार धान उठाव में तेजी आयी है । कलेक्टर सौरभ कुमार एवं विभागीय अमले के कुशल प्रबंध से धान उठाव होने से मिलिंग में तेजी आएगी । उपार्जन केन्द्रों में किसानों को जगह मिलेगी । कोई भी समिति जाम नहीं होगी । कलेक्टर सौरभ कुमार द्वारा खाद्य नियंत्रक, जिला विपणन अधिकारी, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. को उपरोक्त कार्यों में स्वयं समन्वय स्थापित कर आने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण करने कहा गया है । सभी के सामुहिक प्रयासों से रायपुर जिला धान उठाव के मामले में अग्रणी हैं ।


feature-top